जशपुर: जशपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें किराए पर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपियों ने चोरी की गाड़ियां खंडहर में छिपाकर रखी थीं और इन्हें मासिक 3,000 से 5,000 रूपये में किराए पर देते थे।
जानकारी के अनुसार फरसाबहार निवासी आशीष मिंज (33 वर्ष) ने 22 नवंबर 2024 को अपनी चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG 15 EA 0851) की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदते समय उनकी स्कूटी चोरी हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना फरसाबहार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2), 238, 112, 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि फरसाबहार के तुरियालगा क्षेत्र के खंडहर गोठान में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाई गई हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक एक्टिवा स्कूटी और चार मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पूछताछ में मुख्य आरोपी देवनाथ साय ने खुलासा किया कि वह बीते तीन महीने से रायगढ़, ओडिशा और जशपुर क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर अपने साथियों भजन यादव और देवव्रत साय की मदद से गाड़ियां किराए पर देता था। पुलिस ने देवनाथ साय पैंकरा (23 वर्ष),भजन यादव (20 वर्ष),देवव्रत साय (30 वर्ष) तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।