डेस्क: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपना अच्छा-खासा करियर छोड़कर फिल्मी दुनिया का रुख किया और स्टार बनकर नाम कमाया। आज ये सितारे इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की उस अभिनेत्री के बारे में जानते हैं, जिसने एक्टिंग जगत में नाम कमाया और फिर चमक-दमक से भरी दुनिया छोड़कर प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनने की कोशिश शुरू कर दी। इस एक्ट्रेस ने बचपन से लेकर बड़े होने तक कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया और जब वह अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लेकर आईएएस अधिकारी बनने का मुश्किल फैसला लिया।

इन फिल्मों और टीवी शोज में किया काम

हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एचएस कीर्तना के बारे में, जो यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके आईएएस ऑफिसर बन गईं। कर्नाटक के तुमकुर जिले के होसकेरे गांव में जन्मीं एचएस कीर्तना, तब सिर्फ 4 साल की थीं जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में ‘लेडी कमिश्नर’, ‘हब्बा’, ‘डोर’, ‘कर्पूरदा गोम्बे’, ‘गंगा-यमुना’, ‘उपेंद्र’, ‘ए’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘मुदिना आलिया’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘सर्कल इंस्पेक्टर’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘सिम्हाद्री’, ‘जननी’, ‘पुटानी एजेंट’ और ‘चिगुरू’ जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया।

एक्टिंग छोड़ पूरा किया आईएएस बनने का सपना

एचएस कीर्तना ने अपने करियर में करीब 32 फिल्में कीं और 48 टीवी शोज में काम किया। इनमें कई फिल्में सुपरहिट रहीं। लेकिन, जब वह अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के अपने फैसले से सबको हैरान करदिया। उन्होंने एक्टिंग छोड़कर नई जर्नी शुरू की और वो भी बेहद मुश्किल। अभिनेत्री ने 2011 में प्रशासनिक सेवा की कठिन परीक्षा पास की और 2 साल तक केएएस अधिकारी के रूप में काम किया।

आईएएस एचएस कीर्तना की पहली पोस्टिंग

कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करने और केएएस अधिकारी के रूप में काम करने के बाद कीर्तना ने यूपीएएससी एग्जाम दिया। लगातार कोशिश करते रहने के बाद उन्होंने छठवें प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया। अपने छठवें प्रयास में उन्होंने 167वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ ये परीक्षा पास की। आईएएस अधिकारी बनने के बाद एचएस कीर्तना की पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मांड्या जिले में हुई, जहां उन्होंने सहायक आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दीं। कीर्तना फिलहाल कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!