बिलासपुर: भारत में महिला अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के लिये अग्रणी रूप से कार्य कर रही “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन ने फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला सप्ताह समापन कार्यक्रम के अंर्तगत “तेजस्विनी” महिला उधमिता विकास एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र,क्षेत्रीय कार्यालय, रिंग रोड नंबर 2, मंगला चौक बिलासपुर में “स्त्री विमर्श-2024” – अंतर्गत “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी एवं नारी शक्ति शिखर सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
न्यायधानी बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी- स्त्री विमर्श 2024 का गरिमामयी आयोजन अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “राष्ट्रीय वन्देमातरम”- राष्ट्र प्रथम अभियान-भारत जनशक्ति एवं भारत युवाशक्ति संगठन “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन” (FIPB & AIPBO) के सहयोग से 8 मार्च 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
“लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर “स्त्री विमर्श 2024” पर केंद्रित राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला वक्ताओं एवं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने सार्थक विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर, कार्यक्रम प्रभारी कविता श्रीवास, रीतू साहू, श्वेता आनंद, निकिता जायसवाल ने पुष्प गुच्छ तथा “तेजस्विनी बैज” लगाकर स्वागत किया । महिला संगोष्ठी में विभिन्न ज़िले से आये हुए महिला वक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकताओं ने महिलाओं , किशोरी बालिकाओं तथा कम उम्र की छोटी बच्चियों के साथ हो रहे यौन अपराधों, शोषण, हिंसात्मक घटनाओं के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा देश में प्रचलित महिलाओं के विधिक अधिकारों तथा कानूनों का सख़्ती के साथ पालन कराने पर ज़ोर दिया। । कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, नारी अस्तित्व एवं अस्मिता, महिलाओं के विधिक अधिकारों, महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मसम्मान के लिए, महिलाओं, युवतियों और किशोरी बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे यौन अपराधों, हिंसक घटनाओं के विरोध में प्रमुखता के साथ अपने विचार व्यक्त किये। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर देश और प्रदेश में महिलाओं और युवतियों में जनजागृति एवं जनचेतना लाने के लिये आयोजित किये गए राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी – स्त्री विमर्श 2024- “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” में जागरूक महिलाओं और युवतियों को “तेजस्विनी नारी शक्ति शिखर सम्मान” से सम्मानित किया गया । महिला संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता- डॉ. आकांक्षा दीक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ, सुष्मिता अग्रवाल डायरेक्टर सृष्टि चिल्ड्रन हॉस्पिटल, रश्मि दीक्षित मानव अधिकार कार्यकर्ता, नम्रता शर्मा नागरिक सुरक्षा सेवा, सोनी नेताम, कविता सोनी, पिंकी दीवान, रजनी जायसवाल, मीरा गुलहरे, पिंकी सोनी सहित अन्य महिला वक्ताओं ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर “तेजस्विनी”नारी शक्ति फाउंडेशन की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर द्वारा महिला संगोष्ठी में सम्मिलित सभी वक्ताओं एवं उपस्थितजनों को महिलाओं की सुरक्षा तथा नारी अस्मिता की रक्षा, महिलाओं के आत्मसम्मान के लिये शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन की सभी सदस्याओं के द्वारा महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन महिला उधमिता विकास एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ कर पूजन-अर्चन किया गया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर आधारित – स्त्री विमर्श 2024 के राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , छत्तीसगढ़ कला , साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान – भारत जनशक्ति एवं भारत युवाशक्ति संगठन, फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई तथा जिला इकाई बिलासपुर के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगणों- प्रीति सुनहरे, उषा पटेल, शांता बंजारे, रजिया बेगम, करुणा साहू, सुषमा टिक्का, प्रीति पटेल, मीनाक्षी पटेल, इंदु निखिल साहू, डॉ. भूपेन्द्रधर दीवान, डॉ. प्रशांत उपाध्याय, रामगोपाल भार्गव सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया ।