अंबिकापुर: पीड़िता के द्वारा थाना गांधीनगर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिर्पोट दर्ज कराया गया की जोया उर्फ प्रेमा साहू उर्फ प्रेमा माया जायसवाल के द्वारा फेक इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर प्रार्थिया तथा उसके परिवार के संबंध में आपतिजनक पोस्ट कर मैसेज कर बदनाम कर प्रताडित कर रही है कि रिपोर्ट पर अप0क0 404 / 21 धारा 509ख 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो दौरान विवेचना आरोपिया के संबंध में साबयर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त हुआ, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन मे एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आपरेशन “गूंज चलाकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में आरोपिया की पता तलाश कर आरोपिया को हिरासत में लिया गया आरोपिया जोया उर्फ प्रेमा साहू उर्फ प्रेमा माया जायसवाल आ० जगमोहन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक लक्ष्मीपुर चौकी मणीपुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरी० रश्मि सिंह, म० प्र०आर राधा यादव आर० अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह प्रविन्द्र सिंह, उमा शंकर साहू, समिनुल फिरदौसी, अतुल सिंह म० आर० सरला टोप्पो सायबर सेल से प्र०आर० सुधीर सिंह आर० अनुज जायसवाल, अंशुल शर्मा विरेन्द्र पैकरा सक्रिय रहे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!