कोरिया: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत के कोरिया प्रवास के दौरान महाशिवरात्रि के अवसर पर सोनहत वनांचल के मेण्ड्रा स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरोे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

डॉ महंत ने हसदेव उद्गम स्थल मेंड्रा में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, प्रगति व खुशहाली की कामना की।

1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने जिला प्रशासन के विभिन्न स्टालों का अवलोकन करने के साथ ग्राम पंचायत सोनहत एवं उज्ञांव में 10-10 लाख की लागत से चेरवा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य, 10 लाख की लागत से ग्राम पंचायत बोडार में रजवार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत सोनहत में 10 लाख की लागत से मितानिन भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत नटवाही में 5 लाख की लागत से मितानिन भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भैसवार में 10 लाख की लागत से गोंड़ समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत नवाटोला, चंदहा एवं किशोरी में क्रमशः 5-5 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत सोनहत में 10 लाख की लागत से सर्व आदिवासी समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत बंशीपुर में 5 लाख की लागत से प्राथमिक माध्यमिक शाला में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु कुल 1 करोड़ 10 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर डॉ. महंत के हाथों जाति प्रमाण-पत्र एवं सहायता राशि चेक सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!