अम्बिकापुर: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को विकासखण्ड सीतापुर ग्राम केसला में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसामान्य को विभिन्न सौगातें दीं। उन्होंने इस दौरान उन्होंने ग्राम केसला के वार्ड क्रमांक 07 में 6.50 लाख रुपए राशि की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 03 लाख रुपए राशि की लागत से बनाए जाने वाले चबूतरा एवं शेड निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री श्री भगत ने ग्राम केसला में ही वार्ड क्रमांक 07 में 6 लाख रुपए की लागत से स्थापित नवीन अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवीन ट्रांसफार्मर लग जाने से अब लो वोल्टेज तथा अन्य बिजली सम्बन्धी अन्य समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने इस दौरान बिजली बचत करने हेतु भी लोगों को प्रोत्साहित किया। इस ट्रांसफार्मर स्थापना से 150 से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। इस दौरान मैनपाट के ग्राम जजगा के निवासी मंजू खलखो की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु उपरांत वारिस पूनम खलखो को 4 लाख रुपए की राशि का चेक मंत्री श्री भगत द्वारा प्रदाय किया गया। सीतापुर के बाद मंत्री श्री भगत विकासखंड मैनपाट के ग्राम कतकालो पहुंचे। यहां उन्होंने 25 लाख रुपए लागत से निर्माण किए जाने वाले ढकनापारा पुल का भी भूमिपूजन किया। इसके साथ ही श्री भगत विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन इराकी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।