बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पुलिस को भगाने तीर धनुष का इस्तेमाल करने की बात चुनाव प्रचार के मंच से की थी। इसके बाद प्रदेश का सियारी पारा गर्म हो गया है। तीर धनुष वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान पुलिस सहित बस्तर में तैनात सुरक्षा बलो का मनोबल गिराने वाला है। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि कवासी लखमा पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे है। इसमे नक्सलियों के सहयोग करने का आरोप भी लगा है, कवासी लखमा का बयान एक आपराधिक मामला है।