रायगढ़: 28 छ. ग. बटालियन एनसीसी रायगढ़ के अंतर्गत कर्नल संतोष रावत के निर्देशन में कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप- 5, गवर्नमेंट आईटीआई रायगढ़ में दिनांक 09 दिसंबर 2023 से 18 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ• सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की 41 कैडेटस व एनसीसी अधिकारी अंजना सम्मानित हुए ।

कैंप में कैडेट्स को राइफल के साथ ड्रिल करना, क्वार्टर गार्ड, पॉइंट 22 राइफल से फायरिंग, मैप रीडिंग, प्रिजमेटिक कंपास, स्केल एंड ग्रिड सिस्टम,फर्स्ट एड और सीपीआर, फायर कंट्रोल ऑर्डर्स का प्रशिक्षण दिया गया ।
इसके अतिरिक्त टाइप्स आफ कन्वेंशनल साइनस,फैक्टर्स इनफ्लुएंसिंग / शेपिंग पर्सनालिटी, साइबर क्राइम, पोक्सो, लीडरशिप ट्रेटस एंड इंडिकेटर, कम्युनिकेशन स्किल्स, डुस एंड डोन्टस ऑफ़ एनसीसी कैडेट्स, टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, क्रिएटिव थिंकिंग,रूरल डेवलपमेंट प्रोग्रामस,व आपदा से कैसे बचा जाए आदि की जानकारी दी गई।

कैंप की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कैडेट्स को मेडल से सम्मानित किया गया।
1. पायलटिंग – अमीषा मिंज ,स्मृति टोप्पो
2. गार्ड ऑफ़ ऑनर – खुशबू गुप्ता,सुगंधू एक्का, लक्ष्मी राजवाड़े
3.सांस्कृतिक कार्यक्रम – दीपिका तिर्की, मिल्की प्रीतिका तिर्की,प्रिया मेरी टोप्पो, आस्था कश्यप, अनुराधा साहू
4. मास्टर आफ सेरेमनीज – स्वाति मिश्रा
5.बेस्ट कैडेट ऑफ द कैंप – खुशी मांझी

इन सभी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास हुआ एवं उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि हुई

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!