अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी: विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला जारी है। जिसके तहत 14 जनवरी को जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत टाटीझरिया व बेतपानी में शिविर लगाया गया।शिविर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाकर संबंधित योजना का लाभ दिलाने ग्रामीणों से आवेदन लिए गया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर बलरामपुर रिमिजुयुस एक्का ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए जनपद वार रूट प्लान, सेक्टर अधिकारी, क्लस्टर मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से गांव-गांव में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराया जा रहा हैं। इस यात्रा के तहत बलरामपुर जिला के सभी जनपद पंचायत के ग्रामों सहित कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में एसडीएम करुण डहरिया व प्रभारी सिईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय के अगुवाई में शिविर आयोजित किए जा रहें हैं।
रविवार को ग्राम बेतपानी पहुचे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा शामिल हुए।
इस अवसर पर ग्रामीणों के बिच पहुचे पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुवें कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई प्रकार की योजनाओं का संचार किया जा रहा हैं. इस योजनाओं को लाकर हम सभी को धरातल स्तर में आप सभी की बिच आने की आवश्यकता इसलिए हुई ताकि हम सभी मिलकर आप सभी को योजनाओं के बारे में बताकर लाभ दिला सकें. ग्राम के पंचो को ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा जनता का सेवक व ताकतवर बता कर कहा पंच के ताकत को सभी समझें. पंच चाहे तो गांव में सरकार के हर योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को आसानी से मिल पाएगा. पंच का काम हैं की सरकार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं का लाभ गांव के टोला मोहल्ला में रहने वाले हर वर्ग को दिलाने में सहयोग करें।
जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा सरकार कई योजनाओं को आप सभी के सहयोग के लिए लाई हैं. जिससे ग्रामीणों के साथ – साथ देश का विकास हो सकें. आप सभी बढ़ – चढ़ कर योजनाओं का लाभ लीजिये, आप जितना योजनाओं का लाभ लेंगे हमारा भारत उतना विकसित होगा. आप सभी को सरकार की योजनाओं को लेने के लिए जरुरी दस्तावेजों को रखना अनिवार्य हैं. योजना का लाभ लेने के लिए स्वम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता हैं. सभी योजनाओं की जानकारी आप सब अच्छे से लें तथा फार्म भर कर लाभ लेने पीछे न रहें।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में रविवार को ग्राम पंचायत बेतपानी में पासमंदा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एमड़ी शमीम, भाजपा नेता जहरुल अंसारी, रमेश गुप्ता, राकेश भारती, जनपद सदस्य उर्मिला सोनवानी, सरपंच सुनीता नागवंशी, उप सरपंच मानमती नागवंशी, टाटीझरिया उपसरपंच महेंद्र यादव, करारोपण अधिकारी महेश राम बुनकर, रोजगार सहायक पृथ्वी चंद यादव, संकुल प्रभारी नंदकुमार गुप्ता, बाबूलाल, कृष्णा, भोटन राम, सहित ग्राम वासी उपस्थित थें।