भारत सरकार के सयुंक्त सचिव ने विकसित भारत के लिए ग्रामीणों को दिलाया शपथ
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को झारखण्ड राज्य की सीमा से लगे जनपद पंचायत कुसमी के सुदूर अंचल ग्राम पंचायत गद्दामी व जलजली में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुवें योजनाओं का लाभ लेने जागरूक किया गया।
शनिवार को ग्राम पंचायत गदामी व जलजली में पहुचे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्वागत किया. तथा पहुंचे अतिथियों को भी पुष्प कुछ भेंट कर उनका भी स्वागत किया.जहाँ विकसित भारत संकल्प यात्रा के बलरामपुर जिला प्रभारी अधिकारी, संयुक्त सचिव, भारत सरकार पदम लाल नेगी शिविर का मानिटारिंग करने ग्राम पंचायत जलजली में शामिल हुए। इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री नेगी शिविर में लगे स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने अद्यतन लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली. तथा जनपद पंचायत कुसमी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ अभिषेक पाण्डेय ने वाचन कर श्री नेगी के उपस्थिति में विकसित भारत के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया.
उक्त शिविर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाकर संबंधित योजना का लाभ दिलाने ग्रामीणों से आवेदन लिए गया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कलेक्टर बलरामपुर रिमिजुयुस एक्का के निर्देश में किया जा रहा हैं. कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में एसडीएम करुण डहरिया व मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ अभिषेक पाण्डेय के अगुवाई में शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। जिस शिविर में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाए जाने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से गांव-गांव में पहुंचकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराया जा रहा हैं।
इस अवसर पर ग्रामीणों के बिच पहुचे पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुवें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित पर किए गए एवं किए जा रहें हर तरह के कार्य को बताया. तथा कई प्रकार की योजनाओं के संचार से ग्रामीणों अंचल व गरीब तबके के लोगों को मिलने वाले सुविधाओं को ग्रामीणों के बिच साझा किया. शिविर में ग्राम पंचायत के वार्ड पंचो को जागरूक करते हुवें आगे कहा की वार्ड पंच ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा जनता का सेवक व ताकतवर होता हैं. पंच अपनी ताकत समझें. तथा देश व प्रदेश का पंच चाहे तो गांव में सरकार के हर योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को आसानी से मिल पाएगा सरकार की योजनाओं से एक भी ग्रामीण वंचित नहीं रह पाएगा. पंच का काम हैं की सरकार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं का लाभ गांव के टोला मोहल्ला में रहने वाले हर वर्ग को दिलाने में सहयोग करें।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत गद्दामी व जलजली में अर्जुन यादव, भाजपा नेता जहरुल अंसारी, मनी यादव, जगन्नाथ यादव, लखु यादव, लक्ष्मण यादव, ग्राम पंचायत जलजली सरपंच महेश्वर नगेसिया, उप सरपंच राजेश्वर यादव(डब्लू), ग्राम पंचायत गदामी सरपंच अग्नू राम, सेरंगदाग उपसरपंच उमेश यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलरामपुर रणवीर साय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपत यादव, मंडल संयोजक, हरिशंकर सोनवानी, संकुल प्रभारी नंदकुमार गुप्ता, प्रेम शंकर यादव, मुकेश यादव, विवेक यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थें।