कुसमी/कुंदन गुप्ता: श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत उ. मा. विद्यालय एवं प्राच्य संस्कृत महाविद्यालय श्रीकोट के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविधालय के प्राचार्य पं. भानुप्रपात मिश्रा ने की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दीं।
सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्वयंसेवक की भावना का संचार करके उनके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करना है। सात दिवसीय विशेष शिविर में एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा सेवा तथा जागरूकता एवं बौद्धिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भागीदारी की गई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वरूप और उद्देश्यों से समाज की सेवा के लिये प्रेरित हुए। शिविर में एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा करोंधा के ढुकूटोली में नाली सफाई, कुसमी-करोंधा सड़क की मरम्मत सहित विभिन्न कार्यों में श्रमदान किया गया। शिविर में स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, यातायात के नियम, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिलाओं से संबंधित कानून एवं न्याय आदि विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम में कांग्रेस जिला सचिव अरुण गुप्ता, असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी, पार्षद मो. वाहिद, श्रवण गुप्ता, करोंधा सरपंच सुशिला बाई, सुरबेना सरपंच दशरथ राम, श्रीकोट विद्यालय के प्राचार्य पशुराम शास्त्री, कार्यक्रम प्रभारी डॉ बजरंग चतुर्वेदी सहित स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।