बलरामपुर: केंद्र सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना चलाई जा रही है,इस योजना के अंतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीणों का राशन कार्ड, आधार कार्ड और जाति, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, जिसका लाभ दिलाने के लिए विभागों द्वारा शिविर लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर के मार्गदर्शन एवम जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गापुर में पीएम जनमन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल्स के माध्यम से आमजनों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।और किस तरह से योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है इस संबंध में विस्तार से बताया।इस शिविर में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और युवाओं की विशेष उपस्थिति रही।
शिविर में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर जरूरतमंद व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करते हैं। आप सभी लोग योजना का लाभ लेते हुए अन्य लोगो को भी लाभ लेने अवश्य प्रेरित करें।शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 नए कार्ड जारी किए गए।साथ ही राशन कार्ड के 5 नए ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2 महिलाओं ने आवेदन किए।किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भी 2 किसानों ने आवेदन प्रस्तुत किए। जिनका त्वरित निराकरण करने सबंधित विभागों को कहा गया।पीवीटीजी परिवार सदस्यों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। जिसमे 135 लोगों का सिकलसेल परीक्षण भी किया गया।शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर मरावी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश कश्यप , जनपद पंचायत सीईओ संजय दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।