अम्बिकापुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान कार्ड शिविर सोमवार से प्रारंभ हुआ। शिविर का आयोजन ग्राम स्तर पर सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि शिविर में 3848 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। जिसमें रोजगार सहायक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, व्हीएलई कियोस्क ऑपरेटर द्वारा बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में 5 लाख 92 हजार 264 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, शेष लक्ष्य 3 लाख के करीब है जिसके लिए हितग्राहियों का कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 66 हजार 391 हितग्राही एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत 173 हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया है। बीपीएल परिवारों को 05 लाख तक का लाभ तथा एपीएल परिवारों को 50 हजार तक योजना के तहत लाभ दिया जाता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख तक योजना से लाभ दिया जाता है।
समय-सीमा पर शत-प्रतिशत कार्ड बनाने हेतु उक्त शिविर का मॉनिटरिंग जिला स्तर पर सीईओ जिला पंचायत सरगुजा, विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी का जनपद सीईओ तथा सहायक नोडल अधिकारी का कार्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर लेकर आएं और निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
समाचार क्रमांक 656/2023 –00–