सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम का गठन आदेश जारी किया गया है। निर्देशानुसार संयुक्त टीम द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण ऐसे क्षेत्र जहां की आबादी अधिक है, चिन्हांकित हॉटस्पॉट वहां पर विशेष अभियान 25 मई 2023 से लेकर 15 जून 2023 तक चलाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जाना है। जो सड़क पर रहते हैं और भिक्षावृत्ति का कार्य करते है. जिसके परिवार का सहयोग नहीं रहता है, या परिवार के साथ सड़क पर रहता है, या दिन में सड़क जैसे परिस्थिति में रहता है और रात में अपने परिवार में चला जाता है। ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाये. या उन्हें बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करना है और उन्हें पुनर्वासित करना या बाल गृह में रखकर शिक्षा दिलाने का कार्य करना है। इस अभियान में बालकों का चिन्हांकन, उनके सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त करना शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाना ताकि वे मुख्य धारा से जुड़ सके। उनके अनुवर्तन की कार्यवाही करने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त अभियान 25 मई 2023 से 15 जून 2023 से आरंभ है निरंतर जिले के चिन्हांकित हॉटस्पॉट क्षेत्र में टीम द्वारा जाकर जानकारी दी जा रही है, चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। विकासखंड प्रेमनगर, रामानुजनगर भैयाथान भटगांव के विभिन्न क्षेत्र बस स्टैण्ड, चौक-चौराहो में सर्वे का कार्य एवं चिन्हांकन का कार्य किया जा चुका है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति इस कार्य का मानिटरिंग कर रही है। प्राथमिकता के साथ इस अभियान का संचालन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मिशन वात्सल्य के अध्यक्ष सचिव के देखरेख में संचालित है। कलेक्टर द्वारा अपील किया गया है कि ऐसे बच्चों के संबंध में जानकारी होने जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाईन के संपर्क नं. 7489682746 1098 पर सूचित कर सकते हैं। उक्त अभियान में संयुक्त टीम में मनोज जायसवाल संरक्षण अधिकारी, प्रियंका सिंह, आउटरिच वर्कर हरगोविन्द चक्रधारी, पवन धीवर प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रेमनगर माया राजवाडे थाना-प्रेमनगर से प्र.आर. दौलत राम आरक्षक ब्रिजेश मांझी, थाना रामानुजनगर से आरक्षक विकास सिंह, पर्यवेक्षक गगोत्री मानिकपुरी, भटगांव से आरक्षक विजय गुप्ता, आशा लकड़ा, चाईल्ड लाईन से केन्द्र समन्वयक कार्तिक मजुमदार, टीम मेम्बर शीतल सिंह, समन्वयक जनार्दन यादव, टीम मेंबर दिनेश यादव उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!