अंबिकापुर: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जितेन्द्र सोनी आ० नंदू प्रसाद सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी पटपरिया अम्बिकापुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा के रिपोर्ट दर्ज कराया गया की आरोपी उमाकांत यादव के द्वारा कैनविज कंपनी के फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्युटर सेंटर शिवधारी कालोनी अम्बिकापुर ब्राच में बतौर आपरेटर तथा मैनेजर का कार्य करने के दौरान कंपनी के पैसो को कंपनी के खाते में न जमा कर स्वयं के खाते में लगभग 30-40 लाख रूपये का गबन कर लिया है तथा आरोपी के द्वारा अन्य बैंको में भी अपने नाम से कई खाते खोलकर कंपनी के पैसों को ट्रासफर किया गया है की रिपोर्ट पर आरोपी उमाकांत यादव के विरूद्ध अ0क0 141/2022 धारा 420,408,468, 467,471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयो को दी गयी। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी उमाकांत का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था दौरान आरोपी पता तलाश के आरोपी उमाकांत को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया जो आरोपी उमाकांत यादव आ० मदुकधारी यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सहनपुर स्कुल पारा थाना सीतापूर हा०मु० टाइम आउट रोड अखिलेश श्रीवास के किराये के मकान में थाना गांधीनगर जिला सरगुजा गिरा कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह प्र०आर०, मनोज मालवीय संतोष कश्यप आर० सतेन्द्र दूबे, अमृत सिंह, अनिल सिंह म० आर० जयंती बडा जोधन पैकरा, मान सिंह, रिंकु गुप्ता, असलम एवं थाना के अन्य स्टाफ भी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!