बलरामपुर: डीएवी एमपीएस, पतरातु में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का शनिवार आयोजन हुआ। ग़ौरतलब है कि कक्षा-11वीं और 12वीं (वाणिज्य संकाय) के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा शामिल रहे। शिक्षक काउंसलर के रूप में जनाब हेशामुद्दीन , तारा कंसारी और लेखापाल सतीश यादव जी बने रहे। काउंसलिंग सत्र के दौरान प्राचार्य आशुतोष झा ने वाणिज्य विषय से संबंधित कैरियर के बारे में सारगर्भित बातें रखी। उन्होंने अपने अर्थपूर्ण संबोधन में कहा कि वाणिज्य विषय में भी उच्च शिक्षा अर्जित करने के पश्चात् रोज़गार के अनेक अवसरों का दरवाज़ा खुल जाता है। लेखापाल, चार्टड अकाउंटैंट, बैंकिंग, डाटा विश्लेषण, मार्केटिंग, वित्त विभाग, विपणन, बेहतर उधमी बनना, इत्यादि क्षेत्रों के अलावा मल्टीनेशनल कंपनी में भी बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है।
जहाँ शिक्षिका तारा अंसारी ने अपने शैक्षिक वक्तव्य में डिजिटीलाइजेशन के महत्व को बताते हुए आने वाले वक़्त में अर्थशास्त्र की उपयोगिता पर ज़ोर दिया तथा बताया कि अर्थशास्त्र और इससे जुड़े क्षेत्रों में रोज़गार की अपार उम्मीदें हैं। वहीं शिक्षक हेशामुद्दीन ने अपने शैक्षिक वक्तव्य में 12वीं के पश्चात् विभिन्न कोर्सेस में दाख़िला लेने के संबंध में सही चुनाव करने का मार्गदर्शन दिया।साथ ही वाणिज्य विषय को देश का आर्थिक नियंत्रक बताते हुए कहा कि वाणिज्य किसी भी राष्ट्र की उन्नति का मज़बूत आधार है, इसलिए उक्त विषय के क्षेत्र में रोज़गार संबंधी भावी संभावनाएँ अत्यधिक हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए लेखापाल सतीश यादव ने अपने शैक्षिक वक्तव्य में बताया कि किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए सही मार्गदर्शन, कठिन परिश्रम और जुझारू प्रवृत्ति की आवश्यकता होती है। आप सभी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस सच्ची लगन के साथ आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चे बेहद उत्साहित, सजग और अपने कैरियर के प्रति गंभीर दिखाई दिए।