रायपुर: शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस तथा प्लेसमेंट सेल और आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं को शिक्षा और भविष्य के नए आयामों को जानने समझने और उस ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. उषाकिरण अग्रवाल ने छात्राओं को कैरियर निर्माण में व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
कैरियर काउंसिलिंग सेल की प्रभारी डॉ. वासु वर्मा ने भविष्य निर्माण में कौशल के महत्व को बताया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय शिक्षा, स्वास्थ्य और लाइवलीहुड के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय में मास्टर इन डेवलपमेंट एजुकेशन, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, मास्टर इन लॉ के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों जिनकी सालाना आय दो लाख से कम है उन्हें शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलती है, बच्चों को प्लेसमेंट भी दिया जाता है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से पुरुषोत्तम सिंग और तबस्सुम ने अपने फाउंडेशन में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी दी एवं छात्राओं के प्रश्नों का जवाब दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौतमी भतपहरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. कल्याण रवि ,डॉ. अलका वर्मा, डॉ. रेखा दीवान, डॉ. रमा सरोजिनी, डॉ. रागिनी पांडे, डॉ. कल्पना मिश्रा, डॉ. रितु मारवाह और बड़ी संख्या में सभी संकायों की स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित थीं।