बिलासपुर। मोपका क्षेत्र की वेल्डिंग दुकान में काम के दौरान सिलिंडर फट गया। हादसे में सिलिंडर के पास बैठा कारपेंटर गंभीर रूप से झुलस गया। दुकान मालिक और उसके साथियों ने घायल को अपोलो पहुंचाया। वहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। साथ ही दुकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।

मोपका के गोंडपारा में रहने वाले दिलीप धुर्वे वेल्डर हैं। उनकी मोपका में ही गैस वेल्डिंग की दुकान है। मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट(22) का दुकान में आना-जाना था। रोज की तरह चंद्रप्रकाश सात नवंबर की दोपहर दिलीप की दुकान पर आया। इधर दिलीप अपने काम में व्यस्त था। वेल्डिंग के दौरान अचानक गैस का सिलिंडर फट गया। उसके धमाके से आसपास के लोग सहम गए। कुछ देर बाद जब लोग दुकान के अंदर पहुंचे तो चंद्रप्रकाश गंभीर अवस्था में वहां पड़ा था। लोगों ने आनन-फानन में उसे अपोलो पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी भेज दिया। इधर हादसे की सूचना पर स्वजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिम्स भेजा। शुक्रवार को शव का पीएम कराया गया है। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

मोपका चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर सेंपल लिए हैं। इसके अलावा सिलिंडर को जब्त कर लिया गया है। पीएम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही आसपास के दुकान संचालकों से भी पूछताछ की गई है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!