अम्बिकापुर: जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प शिल्प विकास बोर्ड द्वारा अब लुण्ड्रा विकास खंड के ग्राम बटवाही में भी अब कालीन बुनाई प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है। बटवाही प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ गुरुवार को सरपंच करम साय के द्वारा किया गया। शुरुआत में इस प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं को 3 महीने तक सिद्धहस्त कालीन बुनकर कुमारी काजल नागेश द्वारा दी जाएगी।
प्रबंधक राजेन्द्र राजवाड़े ने बताया कि प्रशिक्षण में दौरान महिलाओ को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रति प्रशिक्षणार्थी के मान से छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरान्त इसी केंद्र में बोर्ड द्वारा कच्चा माल उपलब्ध कराकर प्रशिक्षित बुनकरों को 12 माह रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और बुनकरों को 1100 रुपये प्रति गज की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि जिले में गलीचा बुनाई के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लूम और औजार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। फलस्वरूप रघुनाथपुर, दरिमा, सिरकोतगा, गंगापुर और अब बटवाही में केंद्र शुरू हो गया है।