अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस में अंग्रेजी व महुआ शराब बिक्री करने वाले 6 लोंगो के विरुद्ध केस दर्ज, 36 लीटर शराब ज़ब्त की है।

दरअसल आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले मे क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम मे कल दिनांक को वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर मुखबीर सुचना पर आबकारी एक्ट के तहत अंग्रेजी शराब और अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई, अभियान अंतर्गत थाना कोतवाली द्वारा संजय पार्क के पास टर्निंग पॉइंट ढाबा मे छापेमार कार्यवाही कर कुल 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, थाना गांधीनगर द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड स्तिथ पप्पू भोजनालय मे छापेमार कार्यवाही कर 04 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं होटल संचालक को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, अभियान के तहत थाना मणिपुर, दरिमा, सीतापुर मैनपाट द्वारा आबकारी के 01-01 प्रकरण दर्ज कर कुल 12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कि गई हैं। एवं प्रकरण के कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!