{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की शाखा रामानुजगंज में शासकीय राशि के गबन के आरोप में बैंक प्रबंधक और कैशियर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रार्थी अरविंद श्रीवास्तव द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बैंक के प्रमुख अम्बिकापुर ने शिकायत की जांच के आदेश दिए। शिकायत के अनुसार, बैंक के प्रबंधक, कैशियर और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर किसानों और अन्य खातों में फर्जी तरीके से राशि स्थानांतरित कर गबन किया था।

जांच में पुष्टि होने पर थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 157/2024 धारा 409 और 37 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडे और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी याकूब मेनन के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने 24 घंटे के भीतर विजय उईके और राजेश कुमार पाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!