बलरामपुर:बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने बीती दरम्यानी रात्रि गस्त के दौरान पिकअप वाहन में 12 मवेशी भरकर बूचड़खाने के लिए जा रहा था। पुलिस ने थाना के सामने से पशु तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, 12 मवेशियों की अनुमानित लागत 36 हजार रुपए आंकी गई।

थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम ने बताया कि बीती दरम्यानी रात्रि पुलिस गस्त पर निकली थी। थाना के सामने अंबिकापुर की ओर से पिकअप क्रमांक जेएच 13 डी 7859 तेज रफ्तार से आ रहा था। पिकअप का ट्राली तिरपाल से ढाका हुआ था। संदेह प्रतीत होने पर पीकप वाहन को रोक कर चेक किया गया। पीकप वाहन में 2 बैल, 3 गाय व 7 नग बछिया कुल 12 नग मवेशी से भरा हुआ था। पिकअप चालक ग्राम टागर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर निवासी 30 वर्षीय इजराईल पिता सफरूद्दीन से मवेशी के दस्तावेज की मांग की गई। मगर चालक किसी प्रकार की दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने आरोपी इजराइल के विरुद्ध धारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार मरकाम, उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक कृष्णानंद सिंह, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा, थोब साय पैकरा, आरक्षक आकाश तिवारी, विजय कुमार पैकरा, अजय टोप्पो उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!