आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से क्षेत्रवासियों को विद्युत तंत्र से खतरा बढ़ जाता है जिससे सावधानी बरतने हेतु विद्युत विभाग बतौली के जेई प्रमोद सेठ द्वारा सरगुजा वासियों से विद्युत तंत्र से दूर रहने की अपील की है । बरसात के दिनों में छोटी से लापरवाही से लोगों की जान चली जाती है इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए जेई प्रमोद सेठ की उपभोक्ताओं को समझाइश दी है

बरसात का मौसम शुरू होते ही विद्युत तंत्र के ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स, विद्युत लाइने, विद्युत पोल, स्टे वायर, बारिश होने से गीले हो जाते हैं जिसमें करंट प्रवाहित होने की आशंका बनी रहती है जो हर वक्त लोगों के लिए खतरा बना रहता है इन्ही मुख्य बातों को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को बरसात के मौसम में विद्युत तंत्र से बिल्कुल छेड़ छाड़ करने से मनाही की गई है इस संबंध में उपभोक्ताओं हेतु निम्न सुझाव दिए गए है।

उपभोक्ता इन बातों का रखें ध्यान

1.बरसात के दिनों में बिजली की लाइनों से दूर रहे।

2.विद्युत लाइनों पर आंकड़े डालने का प्रयास नहीं करे।

3.गाय, बैल एवम अन्य जानवरों को बिजली खंभों में नहीं बांधे तथा खंभों और ट्रांसफार्मरों से दूर रखे।

4. बरसात में स्टे वायर को नहीं छुए, विद्युत तंत्र के आसपास नंगे पैर नहीं घूमे अर्थिंग मिलने से करंट का झटका लग सकता है।

5.बिजली के खंभों तारों में या उसके आसपास कपड़े नहीं सुखाएं साथ ही बिजली के खंभों पर विज्ञापन बोर्ड ,टीवी केबल, पंपलेट आदि नहीं लगाए।

क्षेत्रवासियों के लिए बिजली विभाग बतौली द्वारा सराहनीय अपील है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!