नई दिल्ली. सीबीआई ने कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है. ये मामला वीज़ा घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में मंगलवार देर रात भास्कर से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मंगलवार को सीबीआई ने 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया. आरोप है कि उन्होंने एक बिजली कंपनी के लिए 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की.

मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली और चेन्नई में देश के कई शहरों में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. उनके पिता पी चिदंबरम के आवासा पर पर भी छापे पड़े थे. आरोप है कि 2011 में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने में उन्होंने मदद की थी. उस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!