
रायपुर/भिलाई। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास, सेक्टर-9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. आनंद छाबड़ा औरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय ध्रुवके आवास पर कार्रवाई जारी है। वहीं, राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी बंगले सहित पुलिस महानिरीक्षक (IG) शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, ASP अभिषेक महेश्वरी और अनिल टुटेजा के ठिकानों पर भी CBI ने दबिश दी है। इसके अलावा, भिलाई-3 में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, शिक्षा जगत से जुड़े KPS स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक त्रिपाठी और रायपुर के 32 बंगला इलाके में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घरपर भी छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले से जुड़ी हुई है। CBI की टीम इस हाई-प्रोफाइल घोटाले में संदिग्ध आर्थिक लेन-देन और अवैध फंडिंग को लेकर जांच कर रही है।

इस मामले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही हैपहले ED फिर CBI जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है।भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।