नई दिल्ली,एजेंसी। सीबीएसई जल्द ही 10वीं, 12वीं के फाइनल परिणाम यानी कि टर्म- 2 के परिणामों की घोषणा करेगा। संभावना जताई जा रही है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए तिथियों की घोषणा कर सकता है।

हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2022 आज (4 जुलाई) को घोषित होने की संभावना थी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही ताजा अपडेट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड आज 10वीं के परिणामों का ऐलान नहीं करेगा। अब ऐसे में स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई के करीबी सूत्रों ने बतया है कि, कक्षा 10 और 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2022 पहले घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई 10वीं के परिणाम की संभावित तिथि आज यानी कि 04 के लिए निर्धारित की गई है। हालांकि स्टूडेंट्स इस बात का खासतौर पर ध्यान दें कि CBSE बोर्ड ने 10वीं, 12वीं टर्म परिणाम जारी करने के संबंध मे डेट और टाइम से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे सटीक तिथि और समय जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वहीं नतीजे जारी होने के बाद, सीबीएसई कक्षा 10वीं के टर्म 2 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, स्टूडेंट्स सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in, उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

cbse.gov.in.

– Pariksha Sangam portal (pariksha sangam.cbse.gov.in)

– results.gov.in

– digilocker.gov.in

सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 बोर्ड की परीक्षाएं 24 मई, 2022 को संपन्न हुई थीं, जबकि सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 जून, 2022 को कराई गई थीं। इस साल, 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित हुई सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें, सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख छात्र उपस्थित हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!