नई दिल्ली: सीबएसई ने 12वीं के बाद 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स की भी घोषणा कर दी है. स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस
डायरेक्ट लिंक
पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  गौरतलब है कि सीबीएसई ने आज सुबह 12वीं बोर्ड एक्जाम के रिजल्ट भी घोषित किए थे. इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.60 फीसदी है, जो 12वीं बोर्ड परीक्षा के पास प्रतिशत (87.98 फीसदी) से अधिक है. 10वीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित किए गए थे.

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के अलावा cbseresults.nic., results.cbse.nic.in, digilocker.gov.in,results.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप उमंग ऐप और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं.

सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट पर “Secondary School Examination (Class X) 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत सभी डीटेल्स भरें.
सब्मिट बटन पर क्लिक करें. आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!