जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न


सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली एवं शब ए बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित करने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, समाज प्रमुख, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी उपस्थित जनों से सुझाव आमंत्रित किए तथा खुशी का त्यौहार है सभी मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने आग्रह किया ।

बैठक में होलिका दहन का स्थल, होलिका दहन रात्रि 10ः00 बजे तक, अपशब्दों का प्रयोग ना करने, जबरन रंग ना डालने, बच्चों की परीक्षा के कारण कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग ना करें कहा गया है। कलेक्टर ने सभी समाज प्रमुखों को समाज के सभी वर्गों के मध्य सौहार्द बनाए रखने हेतु अपील किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था एव गस्त की व्यवस्था की जाएगी। पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने गाड़ियों में ज्यादा सवारी ना बैठने कहां है। होली के दिन किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो नदियों के किनारे एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी। सभी से सहयोग करने आग्रह किया है।

कलेक्टर डॉ सिंह ने लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं तथा किसी भी प्रकार के आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य अमले की ड्यूटी लगाने सीएमएचओ को निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक के दौरान नैसर्गिक प्राकृतिक रंगों गुलाल, अबीर का प्रयोग करने कहा गया है। रासायनिक रंग, पेंट, रंगों के गुब्बारे का प्रयोग करने से परहेज करने कहां है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!