बलरामपुर: अग्रणी बैंक प्रबंधक बलरामपुर  के.एम. सिंह ने बताया कि 07 जून 2024 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलरामपुर व अग्रणी बैंक कार्यालय जिला अस्पताल चौक स्थित परिसर में स्थानांतरित हो गया है। इस अवसर पर नये परिसर में बैंक का शुभारंभ सेंट्रल बैंक केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक मुकुल एन. दंडिगे, आंचलिक प्रबंधक  बी.आर.रामा कृष्णा नायक व क्षेत्रीय प्रबंधक  रणधीर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।

महाप्रबंधक  मुकुल एन. दंडिगे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना 1911 में किया गया था और यह बैंक ग्राहकों को सुदृढ़ सेवा प्रदान करती है। वरिष्ठ प्रबंधक  अमन कुमार ने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की बात कही। अग्रणी बैंक प्रबंधक  के.एम.सिंह ने सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन कर सुसज्जित एवं सुविधा से पूर्ण बैंक परिसर ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित आम नागरिकों द्वारा बैंक में लॉकर सेवा उपलब्ध कराने की मांग की गई, जिस पर आंचलिक प्रबंधक श्री बी.आर.रामा कृष्णा नायक द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!