सूरजपुर: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पहली महिला शाखा का उद्घाटन किया। इस विशेष शाखा का उद्घाटन जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई के महाप्रबंधक मुकुल एन. दंडिगे, अचंल प्रमुख रायपुर बी.आर. रामा कृष्णा नायक, क्षेत्रीय प्रमुख रणधीर सिंह भी उपस्थित थे।
जिला सीईओ ने कहा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को यह महिला शाखा सूरजपुर की महिलाओं द्वारा संचालन में एक महत्वपूर्ण कदम है। सम्पूर्ण महिलाओं द्वारा बैंकिग सेवाओं का लाभ उठाने में सुविधा देना और वित्तीय सशक्तिकरण में योगदान होगा। बैंक के महाप्रबंधक श्री मुकुल दंडिगे ने कहा, हमारा बैंक एक नया पैटन लांच किया है। जिसमें पूरे सेन्ट्रल बैंक के 90 रीजन में एक-एक सम्पूर्ण महिला शाखा बनाया जा रहा है। जिसे महिलाओं द्वारा बैंकिग कार्य संचालन होना है। यह शाखा विशेष रूप से महिला स्टॉफ द्वारा संचालन किया जाना है। जहां शुन्य शिकायत होनी है। क्योंकि महिलाओं में अपने ग्राहकों को सवोत्तम सेवा देने की एक कोमल क्षमता रहती है। इस महिला शाखा में सभी ग्राहकों के लिए सभी प्रकार की बैंकिग सेवाएं उपलब्ध होगी, जैसे कि खाता खोलना, ऋण सुविधा, निवेश, सलाह, लाकर सुविधा, डिजिटल बैंकिग इत्यादि।
शाखा प्रबंधक सोनली एक्का ने समारोह के दौरान सभी ग्राहकों को उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि हमारी सेवा हमेशा तत्पर रहेगी। इस सामारोह में लीड बैंक मैनेजर आनंद मिंज तथा क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर संजय कुमार प्रधान का विशेष योगदान रहा।