अम्बिकापुर:  प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कलेक्टर  विलास भोसकर के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव ने कलेक्ट्रेट स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए, जिससे कार्यालयीन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।


निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।
सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने श्रम विभाग, निर्वाचन शाखा, खनिज शाखा, आबकारी विभाग, साक्षरता मिशन, पीएमजीएसवाई, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सहकारिता विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, श्रमिक कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!