जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाए गए नल कनेक्शन का लाभ प्रत्येक को मिले उपयोग बेहतर तरीके से करें – सीईओ
सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जिले के पार्वतीपुर, गणेशपुर, करतमा, परसापारा, महेशपुर, जुड़वानी, करवा, बिहारपुर, तुलसी के पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत संचालित अहाता निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सीसी रोड निर्माण, जीर्णाेद्धार कार्य सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य को बेहतर करते हुए समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत कार्यालयों में संधारित विभिन्न पंजियो का अवलोकन कर अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नल लगाए जा रहे हैं घरों में नलों के माध्यम से पानी मिले बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ राहुल देव ने ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखें पंचायती राज अधिनियम के पुस्तकों का अध्ययन कर बेहतर उपयोग करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरपंच सचिव को पंचायती राज के कार्य प्रणाली नियमों, शक्तियों एवं अधिकारों को जानने एवं समझने पंचायती राज के पुस्तकों को अध्ययन करने प्रेरित किया। उन्होंने पंचायतों में संचालित विभिन्न कार्यों का उल्लेख पंजीयो में नियमित संधारित करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाए गए नल कनेक्शन की उपयोगिता बेहतर तरीके से करें- सीईओ
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने शासन की मंशा अनुसार स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विभिन्न शासकीय कार्यालय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घरों में ही पानी मिले जिसके लिए नल लगाए गए हैं। जिम्मेदारी पूर्ण नलों को सुरक्षित रखकर पानी का सदुपयोग करने निर्देशित किया। उन्होंने सभी सरपंच एवं सचिव को जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल जल योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया है।
सीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण
भ्रमण के दौरान सीईओ राहुल देव ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्वतीपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर, शासकीय प्राथमिक शाला नयनपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसापारा स्कूल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने छात्रों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा शिक्षकों को नियमित विद्यालय आकर अध्यापन कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के संबंध में अवगत हुए। उन्होंने नयनपुर के तीसरी कक्षा के छात्र अमन राजवाड़े से 13 का पहाड़ा पूछा। जिस पर छात्र ने फराटे दार 13 का पहाड़ा सुनाया। खुश होकर सीईओ ने उन्हें पुरस्कृत किया। इसी तरह गणेशपुर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचकर अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों से समस्या के संबंध चर्चा की। ब्लैक बोर्ड को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय निर्माण, अहाता निर्माण तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन का बेहतर उपयोग करने निर्देशित किया। उन्होंने परसापारा स्कूल में अलग से यूरिनल शेड निर्माण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
सीईओ राहुल देव ने भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर, गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, स्टोर कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण किया तथा बेहतर चिकित्सा उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के कार्य के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है उसका बेहतर लाभ लोगों को मिले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में जीर्णाेद्धार कार्य पूर्ण हो गए हैं उसका मूल्यांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति भवन का अवलोकन किया
सीईओ राहुल देव ने भ्रमण के दौरान पण्डो नगर स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति भवन का बेहतर रखरखाव को ध्यान में रखते हुए कारपेट लगाने, पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुस्तकों का बेहतर सुरक्षा के लिए वुडन का अलमारी तैयार कर पुस्तकों को रखने निर्देशित किया तथा रंग रोगन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के परिसर में फूल लगाने निर्देश दिए हैं।