सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर राहुल देव ने बतरा में आयोजित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर का जायजा लिया। शिविर में बीपी, शुगर, बॉडी पेन, चेस्ट पेन, कमजोरी, सिर दर्द, बुखार सर्दी खांसी आदि चिकित्सा उपचार व्यवस्था का अवलोकन किया तथा ग्रामीण जनों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई की उपलब्धता, जांच किट कथा उपचार के आवश्यक सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए जिससे समय पर हितग्राहियों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जहां-जहां शिविर लगाए जाने हैं पूर्व में मुनादी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपसंचालक कृषि डी सी कोसले, सहायक संचालक मछली पालन एमएस सोनवानी, पशुधन विकास विभाग डॉक्टर निपेन्द्र सिंह, सहायक संचालक उद्यान ज्योत्सना मिश्रा, डीएमसी शशिकांत सिंह, ई ई आर ई एस आरएम राजपूत, मनरेगा एपीओ डॉक्टर के एम पाठक, डॉक्टर्स एवं चिकित्सा स्टाफ सहित अन्य उपस्थित थे।