बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर बड़ा ऑपरेशन कर उसे ध्वस्त कर दिया। यह कैंप पामेड़ थाना क्षेत्र के भट्टिगुड़ा के घने जंगलों में स्थित था। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों ने अंजाम दिया। एएसपी चंद्रकांत गोवर्णा ने इस सफलता की पुष्टि की है।

नक्सलियों ने यह कैंप बेहद रणनीतिक तरीके से घने जंगलों के बीच स्थापित किया था। यहां पर नए सदस्यों की भर्ती और हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता था। कैंप में पक्के बैरक, झोपड़ियां और अन्य सुविधाएं मौजूद थीं। चौंकाने वाली बात यह थी कि नक्सलियों ने यहां ऊंचे पेड़ों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को चकमा देने के लिए भी किया था।ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने कैंप में मौजूद नक्सलियों के स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक नक्सलियों के लिए एक प्रतीक था, जिसे नष्ट करना उनके मनोबल पर बड़ा असर डालेगा।सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान सावधानी बरती ताकि किसी भी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे। इस अभियान को नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।  सुरक्षा बल अब इस क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगे ताकि नक्सली फिर से सक्रिय न हो सकें। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा ताकि वे नक्सलियों के प्रभाव में न आएं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!