बीजापुर: पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं ब्लास्ट करने की घटना में शामिल 01 लाख के इनामी DAKMS अध्यक्ष सहित 02 माओवादी गिरफ्तार किया है।पकड़े गये माओवादी में से एक DAKMS  अध्यक्ष एवं दूसरा  IED टीम का एक्सपर्ट व कृषि शाखा के अध्यक्ष के पद पर संगठन में  सक्रिय है। यह थाना तर्रेम, कोबरा 210 एवं केरिपु 168 की संयुक्त कार्यवाही की।

दरअसल जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तर्रेम से जिला बल, कैम्प पेगड़ापल्ली से कोबरा 210, केरिपु 168 की संयुक्त टीम बुड़गीचेरू, गुण्डम की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।पकड़े गये माओवादी  19.अप्रैल.2022 को पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थे । छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत DAKMS अध्यक्ष पर 01 लाख का इनाम  घोषित है।माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

1. हेमला हुंगा(DAKMS अध्यक्ष) पिता पोज्जा जाति मुरिया उम्र 41 वर्ष निवासी नयापारा बुड़गीचेरू थाना तर्रेम जिला बीजापुर
2. पूनेम बुधरू (IED एक्सपर्ट एवं कृषि शाखा अध्यक्ष)पिता मासा जाति मुरिया उम्र 40 मेटापारा बुड़गीचेरू थाना तर्रेम जिला बीजापुर

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!