रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी. परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है. पिछली बार कोरोना की वजह से छात्रों ने घर बैठे ही परीक्षा दिलाया था. अब दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा दिला रहे हैं.
बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं और 3,617 प्राइवेट एग्जाम दिला रहे हैं. इसके लिए प्रदेश भर में 6,743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 9:05 बजे से उत्तर पुस्तिका का वितरण हो गया, 9:10 तक प्रश्न-पत्र का वितरण किया गया है.