कोरबा: कोरबा नगर निगम के 2 इंजीनियर को ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल मानक साहू निवासी वार्ड नं. 15, गोढ़ीपारा कोरबा ठेकेदारी का कार्य करता है जिसने नगर निगम कोरबा के अन्तर्गत विधिवत् ठेका लेकर निर्माण कार्य किया था जिसके एवज में उसे रनिंग बिल का भुगतान 21 लाख रूपयों का किया गया था । उक्त किये गये भुगतान के एवज एवं अन्य लंबित बिलों के भुगतान के एवज में आरोपी डी.सी. सोनकर, सहायक यंत्री, नगर निगम, ज़ोन दर्री,उपयंत्री देवेंद्र स्वर्णकार कोरबा द्वारा 35,000 रू० रिश्वत की मांग की गई ।वहीं जब मानक रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था अतः उसने   शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो के बिलासपुर कार्यालय में की ।

शिकायत का सत्यापन कराकर आज  18 जून 2024 को ट्रेप आयोजित किया गया । प्रार्थी, आरोपी सोनकर के पास नगर निगम कार्यालय, कोरबा गया एवं उसे रिश्वत की रकम 35000 रू० देने लगा तो आरोपी सोनकर ने अपने उपयंत्री देवेन्द्र स्वर्णकार को दर्री जोन कार्यालय में देने हेतु कहा। मानक ने दर्री जोन कार्यालय में उपयंत्री देवेन्द्र स्वर्णकार को 35000 रूपए दिये जहां उसे उक्त रिश्वती रकम के साथ रंगे हाथों पकडा गया। दोनों ही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी ली जा रही है। दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधित 2018) के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!