कोरबा: कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में 31 मार्च की दोपहर 2:30 बजे हुए लूटपाट का प्रयास व फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपी विक्रमदेव शाह (29 ) गांधीनगर सिरकी दीपका, लोकनाथ चुहटेलकर उर्फ वीरू (22) ज्योतिनगर व विपिन कुमार सिंह (25) ज्योतिनगर, दीपका को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 398,307,34 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की खुलासा करते हुए एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि तीनों आरोपीगण थाना दीपका क्षेत्र के निवासी है तथा आपस में दोस्त हैं। दिनांक 31 मार्च 2022 को तीनों आरोपीगण एक राय होकर एसीबी/ जीटीपी कंपनी के गोबरघोरा स्थित पेट्रोलपंप के सेलसमैन से लूट करने की प्लांनिग किये। जिसके तहस आरोपी विपिन अपने पास रखे देशी पिस्टल से लौसहोकर पेट्रोलपम्प के बाहर पहरेदारी कर रहा था तथा आरोपी विक्रम देव शाह उर्फ छोटु व लोकनाथ चुहटेलकर ऊर्फ वीरू लालरंग की पल्सर मोटर सायकल में बैठकर दोपहर 14:30 बजे पेट्रोल पम्प पहुचे तथा सेल्समैन रोशन कुमार साहू के पास से दो सौ रूपये का पेट्रोल डलाये और पीछे बैठा आरोपी –लोकनाथ बाईक से उतरकर सेलसमैन रोशन साहू से बैग छीन्ने का प्रयास करने लगा। सेल्समैन व उसके साथीयों द्वारा विरोध करने पर आरोपी विक्रम देवशाह सेल्समैन के उपर एक राउण्ड फायर कर दिया। गोली सेल्समैन के सिर के बाजु से होते सीधे आगे रखे सीनटेक्स में जा लगी। उसके बाद दोनों आरोपी बाईक से भागते हुए बाहर पहरा दे रहें अपने साथी को भागने का ईशारा करते अलग-अलग दिशाओं में भाग गये। थाना दीपका पुलिस व सायबरसेल द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा आने जाने वाले सम्भावित रास्तों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और प्राप्त फूटेज को सोसल मिडिया के माध्यम से वायरल किया गया। दिनांक 02 अप्रैल 2022 के दोहपर को स्थानीय व्यक्ति द्वारा आरोपी के हुलिया अनुसार व्यक्ति को दीपका चौक सोनू रेस्टोरेन्ट के पास खडा होना बताया। जिसे थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर थाना लाया गया। जिससे पूछताछ करने पर वह घटना करने से इंकार किया ,जब उसके मोबाईल को चेक किया गया तो मोबाईल में उसके घटना दिनांक को पहने टी शर्ट की फोटो,तीनों आरोपीयों का साथ में फोटो व देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला। उसके बाद आरोपी अपना अपराध कबूल किया तथा अपने अन्य दोनों साथियों की जानकारी दिया आरोपी विक्रम से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग देशी पिस्टल 6 जिन्दा राउण्ड आरोपी लोकनाथ से एक नग देशी पिस्टल व 6 जिन्दा राउण्ड व आरोपीयों द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपडों की जप्ती कर गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में आरोपीयों ने इसके पूर्व दिनांक 07 फरवरी 2022 को ग्राम- जेमरा थाना पाली में महिला से मोबाईल व 500 /- रूपये की लूट करना कबूल किये।
हथियार के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी- विक्रम और आरोपी विपिन एक साथ बिहार के औरंगाबाद जा कर 50000=00 रूपये में एक पिस्टल के हिसाब से दोनों ने एक-एक देशी पिस्टल खरीदना बताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!