जगदलपुर: एकलव्य आवासीय विद्यालय के 30 बच्चों को फूड पॉइजनिंग के कारण उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ संजय बसाख के अनुसार, बच्चों ने कल शाम को बाहर से कुछ खाया था, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं।
अस्पताल में जांच के बाद 23 बच्चों की हालत सामान्य पाई गई और उन्हें आवश्यक दवाएं देकर वापस भेज दिया गया। सात अन्य बच्चों में से पांच की हालत भी ठीक है, जबकि दो बच्चों को ग्लूकोज सलाईन और आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे अब खतरे से बाहर हैं।
मेकाज अस्पताल में भी दो बच्चों को भर्ती किया गया है, जिनकी हालत भी स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। विद्यालय के अधिकारियों द्वारा समय पर उठाए गए कदमों के चलते सभी बच्चों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है।