दंतेवाड़ा। मंगलवार अपराह्न लगभग 3 बजे किरंदुल क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन स्क्रीन प्लांट-03 में रिटेनिंग वाॅल निर्माण कार्य के दौरान चट्टान गिरने से से वहां कार्य कर 4 मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे।
उक्त दुर्घटना में चार मजदूरों की मृत्यु हो गई थी ,जिनका शव चट्टान के मलबे के नीचे दबा हुआ था ।घटना की सूचना पर प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया और 6 घंटे में रेस्क्यू आपरेशन बाद चारो मृतकों का शव निकाल लिया गया। मृतकों में 1.बिट्टू बाला पिता राजन बाला उम्र 26 वर्ष,निवासी पश्चिम बंगाल 2.तुषार बाला पिता रमेश बाला उम्र 49 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल, 3.निर्मल बाला पिता सुधीर बाला उम्र 56 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल और संतोष कुमार दास पिता रमाशंकर उम्र 29 वर्ष निवासी बिहार के शव बरामद कर लिये गये हैं ।
पुलिस प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।मामले में थाना किरन्दुल द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।
इस मामले में एनएमडीसी प्रबंधन ने बताया कि घटना स्थल पर दो कंपनियों का काम चल रहा था,जिसमें एलएनटी कंपनी और टाटा कंसलटेंसी शामिल है ।जहां पर भूस्खलन हुआ है sp3 प्लांट के ऊपर के हिस्से में टाटा कंसलटेंट कंपनी का काम चल रहा था और एलएनटी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने मजदूरों को वहां पर भेजने से पूर्व यह क्लियर नहीं कर पाए कि ऊपर के चट्टानों पर जो काम चल रहा है उससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है।आखिरकार इसमें चार मजदूरों की जान गंवानी पड़ी साथ-साथ में एक मजदूर को सिर पर और एक को कमर पर चोट आई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर लिया गया है दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी*।
जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच टीम बनाई गई है जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनी पर उचित कार्रवाई की जाएगी*।