बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में थाना आवापल्ली और केरिपु 229 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री और माओवादी प्रचार सामग्री के साथ चार माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 9 जनवरी 2025 को माओवादी विरोधी अभियान के तहत की गई। 

पुलिस और केरिपु की संयुक्त टीम मुरदण्डा, तिम्मापुर, चिल्कापल्ली और बायगुड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान मुरदण्डा और तिम्मापुर मार्ग पर 3-4 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। रोड ओपनिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया पूछताछ में आरोपियों ने  अपना नाम 1. कोसा माड़वी (नेण्ड्रा आरपीसी DAKMS सदस्य), उम्र 40 वर्ष  2. सन्ना उईका (बेलम नेण्ड्रा संगम सदस्य), उम्र 32 वर्ष  3. सन्ना उईका (नेण्ड्रा आरपीसी मिलिशिया सदस्य), उम्र 26 वर्ष  4. मड़कम सुखराम (नेण्ड्रा आरपीसी सीएनएम सदस्य), उम्र 25 वर्ष  सभी आरोपी बासागुड़ा थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।  गिरफ्तार माओवादियों के पास से  1 नग टिफिन बम  – कार्डेक्स वायर  – बीयर बॉटल में बना बम, बिजली का तार और बैटरी माओवादी प्रचार सामग्री  बरामद की गई है।पुलिस ने मौके पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सभी सामग्री को जब्त कर लिया। गिरफ्तार माओवादियों को न्यायिक रिमांड पर बीजापुर की अदालत में पेश किया गया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!