जगदलपुर। शहर के मेन रोड में स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई. आग की लपटे इतनी तेज थी की आस पास की दुकानें में आग के चपेट में आने लगी. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. वहीं आग इतनी भीषण थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक कार और मोपेड भी जलकर खाक हो गई.

जानकारी के अनुसार, जगदलपुर शहर के मेन रोड में स्थित कपड़े की एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. दमकल कर्मियों को तकरीबन 1 घंटे का समय आग को काबू आपने में लगा. तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो सका है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. भीषण आग पर काबू पाने के लिए 4 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!