कोरबा। कोरबा जिले के पसान थाने अंतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम बगबुडी में बीते रात्रि गांव के ही निवासी 70 साल के महासिंह पिता स्वर्गीय रघुनाथ सिंह ने अपने पत्नी दसमतिया बाई 60 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया।बताया गया कि दोनों ने एक साथ भोजन के पूर्व् शराब का सेवन किया। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई और आधी रात को आवेश में आकर महासिंह ने टंगिए से जानलेवा हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सुबह होते ही हत्यारा महासिंह अपने परिवारजनों को घटने की सूचना देकर पुलिस चौकी जाने के नाम से निकला।
तत्पश्चात घटना की खबर उसके परिवार जनों ने सरपंच जोहन सिंह एवं निर्वाचित सरपंच पति अजय कुमार को अवगत कराया। खबर मिलते ही चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने फौरन घटना स्थल रवाना होकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया।  स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त आरोपी के कोई संतान नहीं था और वह शराबी किस्म का व्यक्ति था। चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने बताया कि आरोपी महासिंह अपने पत्नी की हत्या कर चौकी जाने के नाम पर घर से निकला, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!