महासमुंद। शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था ने आज मुख्य चौक पर एक महिला की जान ले ली। वहीं एक पुरुष को अत्यंत गंभीर अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पति ने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियोंं के अनुसार करीब एक बजे स्कूटी क्रमांक सीजी 04 सी वाय 1462 सवार अधेड़ महिला-पुरूष गांधी चौक से स्टेशन रोड तरफ जा रहे थे इसी बीच बागबाहरा से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सी जी 04 एन जी के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को कांग्रेस चौक पर अपनी चपेट में ले लिया, इतना ही नहीं, ट्रक चालक ने करीब 20-35 मीटर तक उन्हें घसीट दिया। घटना में महिला के शरीर के एक तरफ नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया और उसका हिस्सा सड़क पर बिखर गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरुष के शरीर के बाएं नीचे का हिस्सा भी कुचल गया। घटना के बाद घटना स्थल पहुंची 108 और पुलिस ने अति गंभीर रूप से घायल पुरुष को जिला अस्पताल भेजा जहाँ इलाज के दौरान तोड़ा दम। पुलिस के अनुसार मृतका लालदाढ़ीपारा निवासी उमा राव और घायल पुरूष हरिशंकर कृष्ण राव हैं जो देवउठनी एकादशी पूजा के लिए खरीदारी करने बाजार गए थे। घर लौटते समय शहर के मध्य चौक नेहरू चौक में यह हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, ट्रक विशाखापट्टनम से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!