रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अंतर्गत में 37.50 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत कार्यों में सी.सी. रोड, सामुदायिक भवन, चबूतरा निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल है। डॉ. डहरिया के प्रयासों से आरंग में अनेकों जनसुविधाओं के कार्य कराये जा रहे हैं। कार्यों की स्वीकृति मिलने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने खुशी जाहिर की है।

डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर आरंग क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों के अनुसार ग्राम रसौटा में जैतखाम चौक सतनामी पारा में चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, बेनीडीह ग्राम के बजरंग चौक में सीसी रोड भवन निर्माण हेतु 5 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसी तरह ग्राम कठिया में सतनाम चौक के पास सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये और रवौली गांव में सामुदायिक भवन हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम जरौद (क) में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये और सिवनी में तुलाराम रात्रे के घर से बैसाखू धीवर के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम कुकरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष आरंग खिलेश्वर देवांगन सहित कोमल साहू और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!