एमसीबी: अक्सा राइस मिल बेलबहरा द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया गया था कि धान उपार्जन केन्द्र कुवांरपुर में धान का स्टॉक उपलब्ध नहीं हैै। इस शिकायत की जांच हेतु 4 सदस्यीय दल का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट के अनुसार 04 मार्च 2024 की स्थिति में उक्त उपार्जन केन्द्र में 775 बोरी धान पाया गया, जबकि खरीदी रिपोर्ट अनुसार उपार्जन केन्द्र में 7511 बोरे धान उपलब्ध होना चाहिए था। इसके पश्चात् 17 मार्च 2024 को उपार्जन केन्द्र में धान भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं था, जबकि ऑनलाईन खरीदी रिपोर्ट के अनुसार 3661 बोरी धान उपलब्ध होना चाहिए था। धान पर्याप्त उपलब्ध नहीं होने के बावजूद अक्सा राइस मिल द्वारा 04 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 के मध्य 1196.00 क्विंटल धान का उठाव ऑनलाइन दिखाया गया है। जो कि विश्वसनीय नहीं है। इसके संबंध में अक्सा राईस मिल बेलबहरा को 28 मार्च 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका उत्तर इन्होंने  01 अप्रैल 2024 को प्रस्तुत किया। इनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कण्डिका 9 अंतर्गत शास्ति की कार्यवाही करते हुये इस राईस मिल का नाम काली सूची में दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!