बीजापुर : बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार जवानों को नुकसान पहुंचे आईईडी ब्लास्ट किया है। हमले में दो जवान घायल हो गए। इधर घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
बता दें कि बस्तर में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसे लेकर अभी से फोर्स की तैनाती कर दी गई है। साथ लगातार नक्सली वारदात भी हो रही है।आईईडी ब्लास्ट की यह घटना गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों का हैं। जहां नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आकर दो जवान हुए जख्मी। जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान प्रेशर IED की चपेट में आने से STF के जवान हुए जख्मी।आरक्षक शिवलाल मंडावी एवं आरक्षक मिथिलेश मरकाम को चोंट आई है। घायल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। जवानों को प्राथमिक उपचार पश्चात ईवाक्यूएट किया जा रहा है।SP जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि। इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है।