कोरबा।वर्ल्ड कप फाइनल से पहले  पुलिस की ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्यवाही की है।ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपित गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल, आदित्य चौहान नामक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा अपने साथियों के जरिए खिला रहे है। पुलिस टीम के द्वारा स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिस दिए अर्पित अग्रवाल घर पर नहीं मिला तब आदित्य चौहान के बारें मे सूचना मिली की वह अपने घर पोड़ी बहार में है तब स्टाफ के सांथ जाकर घेराबंदी कर उसके घर के पास आदित्य चौहान को पकडे. जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम आदित्य चौहान पिता विजय सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी पोड़ीबहार का निवासी बताया जिसे ऑन लाईन खिलाने के संबंध में पूछताछ किया गया उसके निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अम्बिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी के पास जाकर पुलिस टीम के उक्त स्थान पर दबिस देकर 04 लोगो को ऑनलाइन पेनल चलाते हुए पकड़ा गया।सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक JET BOOK तथा ALL BOOK पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार किया  गया।

आरोपियों के कब्जे से जब्त साम्रगी

कब्जे से लैपटॉप 02 नग एवं मोबाईल फोन 21 नग 02 नग मोटर सायकल बुलेट सीजी 15 डीबी 3142 एवं हीरो ग्लेमर सीजी 16 सीजी 1726 जुमला कीमती लगभग 6,60,000 रूपये  जब्त किया गया। सटोरियों के 37 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 72 नग ए.टी.एम. कार्ड 09 पासबुक एवं 26 नग सिम जब्त कर साइबर सेल के द्वारा उसमें जांच किया जा रहा है जांच मे अब तक अलग-अलग बैंकों के कुल 85 खातों की जानकारी मिली है। जिनको होल्ड/फिज कराया जा रहा है। उन बैंक खातों मे लगभग 05 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है एवं इसमें आगे भी विवेचना जारी है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेबिट फ्रिज कराया गया जिन बैंक खातों मे लगभग 07 लाख रूपये होल्ड कराया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!