बीजापुर: दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई निर्णायक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। PLGA बटालियन नंबर 01 और सेंट्रल रीजनल कमेटी (CRC) कंपनी के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ 16 जनवरी 2025 को सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई और रुक-रुक कर कई घंटों तक चली। यह मुठभेड़ पामेड़, उसूर और बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। अभियान में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की DRG टीमों के साथ STF, कोबरा बटालियन और CRPF की 229 बटालियन ने भाग लिया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद की गई। 2 नग 303 रायफल . 1 नग 12 बोर रायफल, 1 नग 315 बोर रायफल, 1 नग रॉकेट लॉन्चर , 3 नग BGL लॉन्चर नग मज़ल लोडिंग रायफल अन्य सामग्री विस्फोटक उपकरण वायरलेस सेट औजार बनाने की सामग्री (लेथ मशीन) माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोगी सामान जब्त की गई है।सुरक्षा बलों ने माओवादी कैंप को पूरी तरह नष्ट कर दिया। मुठभेड़ के दौरान माओवादियों के शीर्ष कमांडर हिड़मा और बारसे देवा समेत अन्य कैडर भागने में सफल रहे।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 16 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये, माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।