कोरबा।जिले के बालको थाना अंतर्गत रजगामार चौकी क्षेत्र के डेंगूरडीह गांव में सड़क किनारे बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामकुमार रतिया (45) के रूप में हुई, जो इसी गांव का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस ने टंगिया के साथ हिरासत में लिया है जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक रामकुमार मजदूरी करता था। उसकी शादी 22 साल पहले अंगूरी बाई से हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागकर दूसरी शादी कर चुकी थी। रामकुमार अपने बेटे के साथ रहता था। शुक्रवार शाम को उसे आखिरी बार अपने घर के पास सड़क किनारे टहलते हुए देखा गया था। कुछ समय बाद उसकी लाश रक्तरंजित हालत में बस स्टैंड के पास मिली।घटना कब और कैसे हुई, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच प्रक्रिया शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने की हो सकती है।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि रामकुमार अपने व्यक्तिगत जीवन में तनाव से जूझ रहा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। हत्या के पीछे की वजह और परिस्थितियां स्पष्ट करने के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।डेंगूरडीह गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद से भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!